• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

वर्ष 2008 के ग्रहण व अंक ज्योतिष

चन्द्रग्रहण अंक ज्योतिष
- आचार्य प्रणयन एम. पाठक
ND

ग्रह राजा को रंक और रंक को राजा बनाते हैं। सन्‌ 2008 में एक पक्ष में दो बड़े खण्डग्रास सूर्य एवं चन्द्रग्रहण होंगे।

प्रथम ग्रहण सूर्यग्रहण
यह खण्डग्रासीय सूर्यग्रहण 1 अगस्त 2008 को दोपहर 3 बजकर 34 मिनट से प्रारंभ होकर मोक्ष 5 बजकर 55 मिनट तक होगा। यह ग्रहण पुष्य नक्षत्र एवं कर्क राशि में होगा। अतः कर्क, मेष, सिंह, धनु को अशुभ व मिथुन, वृश्चिक, मकर, मीन को मध्यम, वृषभ, कन्या, तुला एवं कुंभको शुभ रहेगा।

द्वितीय ग्रहण चन्द्रग्रहण
यह खण्डग्रासीय चन्द्रग्रहण 16/17 अगस्त की रात्रि को 1 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होकर रात्रि को 4 बजकर 25 मिनट पर मोक्ष होगा।

यह ग्रहण धनिष्ठा नक्षत्र एवं कुंभ राशि पर होने से कुंभ राशि के लिए विशेष अशुभ, वहीं मेष को व्यापार लाभ, सिंह को धनलाभ, वृश्चिक को राजकीय उन्नति, मीन को परिवार वृद्धि एवं लाभ के योग, मकर को अतिव्यय से कष्ट, कुंभ को स्वास्थ्य एवं पदहानि, मिथुन को संबंध विच्छेद, तुला को व्यापार कष्ट तथा वृषभ, कर्क, कन्या एवं धनु राशि को मिश्रित फलकारी सिद्ध होगा।

शनि, मंगल एवं राहु-केतु की स्थिति राजकीय अधिकारी एवं राजनेताओं के लिए शुभ नहीं है। वर्ष में दो बार राष्ट्रध्वज झुकने के योग हैं।

अंक ज्योतिष की दृष्टि से वार्षिक फल
जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, उन्हें मान-सम्मान एवं शासकीय लाभ प्राप्त होगा। यदि ये आयु के 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82वें वर्ष में चल रहे हैं तो श्रेष्ठ लाभ प्राप्त होंगे।

जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है, उन्हें व्यापार में लाभ होगा। यदि ये आयु के 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65, 74, 83वें वर्ष में चल रहे हैं तो सम्मान प्राप्त होगा।

जिनका जन्म 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है, उन्हें राजनीति से लाभ, शिक्षा में लाभ होगा। यदि ये आयु के 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66, 75, 84वें वर्ष में चल रहे हैं तो पदोन्नति प्राप्त होगी।

जिनका जन्म 4, 13, 23, 31 तारीख को हुआ है, उन्हें विवाह एवं परिवार से लाभ, नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। यदि ये आयु के 4, 13, 33, 34, 40, 49, 58, 67, 76, 85वें वर्ष में चल रहे हैं तो शुभ फलों में वृद्धि होगी।

जिनका जन्म 5, 14, 23 तारीख को हुआ है उन्हें यात्रा तथा नवीन कार्यों से लाभ के योग हैं। यदि ये आयु के 5, 14, 23, 41, 50, 59, 77वें वर्ष में चल रहे हैं तो लाभ में वृद्धि के योग हैं।

जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, उन्हें राजकीय एवं शारीरिक, पारिवारिक कष्ट के योग हैं। यदि ये आयु के 24, 33, 42, 51, 60वें वर्ष में चल रहे हैं तो अशुभ फल में वृद्धि के योग हैं।

जिनका जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ है उन्हें संपत्ति प्राप्ति के योग हैं। यदि ये आयु के 25, 34, 43, 52, 61वें वर्ष में चल रहे हैं तो श्रेष्ठ संपत्ति लाभ के योग, विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त होगी।

जिनका जन्म 8, 17, 26 तारीख को हुआ है, उन्हें कष्ट के योग। यदि ये आयु के 17, 26, 35, 44, 53, 62वें वर्ष में चल रहे हैं तो सावधानी रखें।

जिनका जन्म 9, 18, 27 तारीख को हुआ है, उन्हें मिश्रित फल प्राप्त होंगे। यदि ये आयु के 18, 27, 36, 45, 54वें वर्ष में चल रहे हैं तो लाभ प्राप्त होगा।