विशेष : जो जातक मांगलिक होते है, उनका यदि प्रेम विवाह भी हो रहा हो तो वे अक्सर उसी जातक की और आकर्षित होते है, जिनकी कुण्डली मंगल से प्रभावित होती है या जिनकी कुण्डली में शनि-राहू प्रबल होते हैं। इस प्रकार अधिकांश मंगल दोष का यूँ ही निराकरण हो जाता है।