जुलाई 2014 : कैसा होगा यह मास देश-विदेश के लिए
जुलाई 2014 : इस माह क्या होगा देश-विदेश का हाल
जुलाई माह में पांच मंगलवार होने से पृथ्वी पर सुख शांति रहेगी। जुलाई मध्य तक पूर्व के देशों में सुख-शांति रहेगी। दक्षिण-पश्चिम के देशों में अशांति का वातावरण रहेगा एवं उत्तर के देशों में युद्ध आदि का भय बना रहेगा। अनाज के भावों में उतार-चढाव बना रहेगा, बुध के वृषभ राशि में परिभ्रमण करने से पृथ्वी पर भय एवं कलह की वृद्धि होगी। आम जनता में अशांति रहेगी।