जानिए, मध्यप्रदेश में कब, कहां कितनी बारिश...
सूर्य का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश, मप्र में कैसी होगी बारिश
-
पं. आशीष शर्मा (रतलाम वाले) दिनांक 21 जून 2013 को भारतीय प्रामाणिक समय घं. 28 मि. 33 बजे वृषभ लग्न में सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। तिथि ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी (13), शुक्रवार रहेगी।आर्द्रा प्रवेश के समय पूर्वी क्षितिज पर वृषभ लग्न का 28वां अंश उदित होगा, जो कि मृगशिरा नक्षत्र के द्वितीय चरण एवं नवमांश का लग्न कन्या है। लग्नेश व षष्ठेश द्वितीय भाव में चतुर्थेश, सूर्य द्वितीयेश एवं पंचमेश, बुध अष्ठमेश एवं लाभेश गुरु के साथ स्थित है अर्थात् द्वितीय भाव में शुक्र, सूर्य, बुध एवं गुरु स्थित है।
द्वादशेश एवं सप्तमेश मंगल पराक्रमेश चंद्र द्वारा दृष्ट है। भाग्येश एवं दशमेश शनि छठे भाव में गुरु से दृष्ट है। लग्न में जल तत्व की अर्द्ध जलीय राशि वृषभ में दाहक ग्रह मंगल है, जो कि जल तत्व के चंद्र से पूर्ण दृष्ट हैं अतः पूर्वी मप्र में भीषण उमस के साथ अधिक वायु वेग के साथ व्यापक वर्षा होगी (जबलपुर, शहडोल, कटनी)।द्वितीय भाव में अग्नि तत्व की निर्जल राशि मिथुन है जिसका स्वामी पृथ्वी तत्व बुध अपनी ही राशि के जल तत्व शुक्र, अग्नि तत्व के सूर्य, आकाश एवं तेज तत्व गुरु के साथ स्थित है, अतः यहां सामान्य से कम वर्षा के योग हो रहे हैं। वायु वेग की अधिकता के कारण बादल आते-जाते रहेंगे, कृषि उत्पादन भी सामान्य से कम होना संभव (रीवा, सतना का पूर्वी भाग) हैं।