गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India register a dominating victory over neighbours Bangladesh in Asian Games
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (15:28 IST)

Asian Games में बांग्लादेश को रौंद डाला भारतीय कबड्डी टीम ने, 55-18 से दी मात (Video)

Asian Games में बांग्लादेश को रौंद डाला भारतीय कबड्डी टीम ने, 55-18 से दी मात (Video) - India register a dominating victory over neighbours Bangladesh in Asian Games
Asian Games कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में बंगलादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है।चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल 4 बार बंगलादेश को ऑल-आउट किया। वहीं, बंगलादेश ने पूरे मैच में 4 सुपर टैकल किए।
भारत की ओर से नवीन कुमार ने एक बंगलादेशी डिफेंडर को आउट कर स्कोरिंग की शुरुआत की जिसके बाद अगले रेड में उन्हें एक बोनस मिला और भारतीय टीम की बढ़त दोगुनी हो गई।वहीं, अर्जुन देशवाल ने भी टीम को शुरुआती अंक दिलाए जिसकी बदौलत मैच में 5 मिनट गुज़रने के अंदर ही टीम इंडिया ने पहला ऑल-आउट करते हुए 11-1 की बढ़त हासिल की।

बंगलादेश ने भारतीय कप्तान पवन सहरावत और नवीन कुमार को सुपर टैकल से आउट कर कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश की लेकिन वे भारत के खिलाड़ियों के दमदार डिफेंस और रेड के आगे असफल रहे।पहले हाफ में भारतीय रेडर की शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने 24-9 की मज़बूत बढ़त हासिल की। नवीन और अर्जुन के तेज-तर्रार रेड और भारतीय डिफेंस के आगे बंगलादेश के खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए।

ये भी पढ़ें
Oyo के आंकड़े बता रहे कि विश्वकप देखने के लिए इन शहरों के होटलों की दर में आया भारी उछाल