मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. BCCI gives nod to the Men and Women cricket team for Asian Games contention
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (17:08 IST)

एशियाई खेलों में पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें लेंगी भाग, बोर्ड ने दी हरी झंडी

एशियाई खेलों में पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें लेंगी भाग, बोर्ड ने दी हरी झंडी - BCCI gives nod to the Men and Women cricket team for Asian Games contention
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीन के हांग्झोउ में सितंबर में होने वाले Asian Games एशियाई खेलों के लिये महिला और पुरुष टीम भेजने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने सोमवार को शीर्ष परिषद की बैठक के बाद इसकी घोषणा की।

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्व कप 2023 में हिस्सा न लेने वाले खिलाड़ी एशिया कप के लिये चुने जा सकेंगे। एशिया कप का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच होना है, जबकि विश्व कप पांच अक्टूबर को शुरू हो जायेगा।

इस बीच, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि बोर्ड संन्यास ले चुके खिलाड़ियों सहित सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिये अन्य टी20 लीगों में भाग लेने के संबंध में नीति तैयार करेगा।

शाह ने कहा कि बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीज़न में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को जारी रखने का फैसला लिया है।

शाह ने कहा, "टीमों को टॉस से पहले अपनी एकादश और चार स्थानापन्न खिलाड़ी चुनने होंगे। टीमें मैच के किसी भी समय इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक टीम इम्पैक्ट प्लेयर को पारी के 14वें ओवर से पहले ही इस्तेमाल कर सकती थी।"

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगामी सीजन में एक ओवर में दो बाउंसर फेंकी जा सकेंगी। बोर्ड ने बैठक के दौरान दो चरणों में देशभर के स्टेडियमों के नवीनीकरण का निर्णय भी लिया।

शाह ने कहा, "पहला चरण आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 के आयोजन स्थलों के नवीनीकरण पर केंद्रित होगा। इससे जुड़ा काम विश्व कप से पहले पूरा जायेगा। दूसरा चरण अन्य आयोजन स्थलों के नवीनीकरण पर काम करेगा।"(एजेंसी)