गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Virat Kohli kisses the ring in the chain after scoring maiden ton of T20I
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (23:24 IST)

शतक के बाद अंगूठी को चूमा विराट ने, यकीन नहीं था टी-20 शतक का (Video)

शतक के बाद अंगूठी को चूमा विराट ने, यकीन नहीं था टी-20 शतक का (Video) - Virat Kohli kisses the ring in the chain after scoring maiden ton of T20I
दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को 122 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद इस शतक का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को दिया।

कोहली ने पहली पारी के बाद कहा, "मैंने बहुत सी चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है, और वास्तव में मैं थोड़ा चौंक गया था क्योंकि यह वह प्रारूप था जिसमें शतक आने की मुझे उम्मीद नहीं थी। लेकिन यह सब ईश्वर की कृपा है, मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और यह ऐसा पल है जो मेरे और टीम के लिए भी बहुत खास था।"

कोहली ने कहा, "आप मुझे अभी इस तरह यहां देख रहे हैं क्योंकि सभी चीजें जो परिप्रेक्ष्य में रखी गई हैं, वह एक व्यक्ति ने किया है, जो इन सभी कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रहीं, वह अनुष्का हैं। यह शतक विशेष रूप से उन्हें और हमारी बेटी वामिका को समर्पित है।"
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट