शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Srilanka won the toss and elects to bat first against India in Asia Cup Final
Written By
Last Updated : रविवार, 17 सितम्बर 2023 (19:58 IST)

15 गेंदो में ही लिए 5 विकेट, मोहम्मद सिराज ने किया श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर ध्वस्त

15 गेंदो में ही लिए 5 विकेट, मोहम्मद सिराज ने किया श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर ध्वस्त - Srilanka won the toss and elects to bat first against India in Asia Cup Final
INDvsSL कोलंबो में रविवार को श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके तुरंत बाद बारिश शुरु हो गई थी और खेल में एक गेंद भी नहीं फेंकी गई थी।लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा दिखा और सिर्फ 16 रनों पर श्रीलंका ने 6 विकेट गंवा दिए थे।मोहम्मद सिराज ने 15 गेंदो में ही 5 विकेट चटका दिए थे।
आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के चोटिल अक्षर पटेल के स्थान पर वशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में शामिल किया है वहीं श्रीलंका ने हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुये महीश थीक्षणा की जगह दुशान हेमंता को जगह दी है।

काेंलबो में मौसम साफ है और धूप खिली हुयी है जिससे इस मैच के निर्विघ्न संपन्न होने की उम्मीद है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुये श्रीलंका के कप्तान दसून शानका ने कहा “ पिच अच्छी दिख रही है लेकिन यहां पर अक्सर गेंद टर्न होती है। हमारी टीम के युवर खिलाड़ियों ने काफ़ी बढ़िया प्रदर्शन किया है। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से अब तक काफ़ी ख़ुश रहा हूं। आज हमारी टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है। थीक्षणा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर दुशान हेमंता खेल रहे हैं। ”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “ हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते है। पिछले मैच में भी हमने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की थी और लक्ष्य के काफ़ी क़रीब गए थे। आज हमारे पास एक अच्छा मौक़ा है। हम आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए विपक्षी टीम को जल्दी से जल्दी आउट करें। इस पिच पर 230-240 से ऊपर को कोई भी स्कोर काफ़ी अच्छा है।”

आज एक फ्रेश पिच का प्रयोग किया जाएगा। कोलंबो का इतिहास यह है कि यहां पर गेंद काफ़ी टर्न होती है। आज की पिच पर भी घास काफ़ी कम है। शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद हो सकती है लेकिन बाद में स्पिनरों का ही दबदबा रहेगा।

गौरतलब है कि भारत ने आख़िरी बार 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत अब तक सात बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है जबकि श्रीलंका ने यह खिताब छह बार अपने नाम किया है।

टीमे इस प्रकार हैं:

भारत :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका: पथिम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका, दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन, मथीसा पथिराना।