शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Sri Lanka meteorological department predicts better weather in coming days
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (16:42 IST)

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी अब बारिश नहीं डालेगी एशिया कप के मैचों में खलल

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी अब बारिश नहीं डालेगी एशिया कप के मैचों में खलल - Sri Lanka meteorological department predicts better weather in coming days
श्रीलंका के मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।Srilanak श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके ने पीटीआई टीवी से कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा।

भारत और पाकिस्तान का सामना 10 सितंबर को कोलंबो में होगा। वहीं रोहित शर्मा की टीम 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा। फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा।अधिकारी ने कहा ,‘‘ साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है। पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी।

कोलंबो में ही होंगे सुपर फोर मुकाबले और फाइनल

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC ) ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले और फाइनल मंगलवार को कोलंबो में ही कराने का फैसला किया क्योंकि श्रीलंका की राजधानी में मौसम बेहतर होने के संकेत मिले हैं।कोलंबो में भारी बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों में इस तरह की अटकलें थी कि एशिया कप के सुपर चार मुकाबलों और फाइनल को हंबनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है।

पीटीआई को सूचना मिली है कि एसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC), मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ सलाह-मशविरे के बाद मुकाबलों को कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है।प्रसारणकर्ता ने भी इतने कम समय में सुदूर दक्षिणी जिले हंबनटोटा में अपने उपकरण और कर्मचारियों को स्थानांतरित करने में परेशानी का हवाला दिया है।

एसएलसी ने एशिया कप के सुपर चार चरण के पांच मुकाबलों और फाइनल के लिए वैकल्पिक स्थल के रूप में हंबनटोटा का नाम दिया था क्योंकि वहां पिछले कुछ हफ्तों में सूखा पड़ा है।सुपर चार के श्रीलंका चरण की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ होगी।

यह दूसरा मौका होगा जब भारत एशिया कप के मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भिड़ेगा।दोनों टीम के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसमें भारत ने इशान किशन और हार्दिक पंड्या के अर्धशतक से सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए थे।

ACC ने भी मुकाबलों को पाल्लेकल या दाम्बुला स्थानांतरित करने के सुझाव पर कुछ समय के लिए विचार किया था लेकिन बाद में ऐसा नहीं करने का फैसला किया।पाल्लेकल में भी भारी बारिश हो रही है जबकि दाम्बुला का रनगिरी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है और वहां नई फ्लड लाइट लगाने के अलावा अन्य सुविधाओं पर काम हो रहा है।भारत के दोनों ग्रुप मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं।

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पाल्लेकल स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारी बारिश के कारण एक ही पारी हो सकी थी जबकि सोमवार को नेपाल के खिलाफ भी भारत का मैच बारिश से प्रभावित रहा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम ने फिर से चहल को किया साइड, fans ने जताया चयनकर्ताओं पर गुस्सा