Super Four के पहले मुक़ाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
Asia Cup BANvsPAK : हम अब एशिया कप 2023 में सुपर फोर चरण (Asia Cup Super Four Stage) में प्रवेश कर चुके हैं। आज यानी 6 सितम्बर को बांग्लादेश और पाकिस्तान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करेंगे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद बांग्लादेश के कप्तान Shakib Al Hasan ने बताया कि पहले बल्लेबाजी चुनने का कारण कोई और नहीं बल्कि गर्मी है। उन्होंने कहा, "अगर हम बोर्ड पर ज़्यादा रन बना सकते हैं तो हम पाकिस्तान पर दबाव बना सकते हैं। हम उसी तरह दोहराना चाहते हैं जैसे हमने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमें इस बात की चिंता नहीं है कि विपक्षी हमारे साथ क्या कर सकते हैं।"
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।