रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. sachin tendulkar was the x factor for india in asia cup 1995, history and records
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 अगस्त 2023 (18:13 IST)

Asia Cup 1995 : जब पहली बार एशिया कप में चमका था सचिन तेंदुलकर का बल्ला

Asia Cup 1995 : जब पहली बार एशिया कप में चमका था सचिन तेंदुलकर का बल्ला - sachin tendulkar was the x factor for india in asia cup 1995, history and records
1995 Asia Cup जिसे Pepsi Asia Cup के नाम से भी जाना जाता है, पांचवां एशिया कप टूर्नामेंट था और यह टूर्नामेंट Sharjah, UAE में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट 5-14 अप्रैल, 1995 के बीच हुआ था। UAE ने 1995 में दूसरी बार एशिया कप की मेजबानी की। एक बार फिर, चार टीमों - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
  1995 एशिया कप एक राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट (Round-Robin Tournament) था जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक बार खेलती थी, और शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफाई करती थीं। राउंड-रॉबिन चरण के अंत में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सभी के चार अंक थे, लेकिन बेहतर रन-रेट (NRR) के आधार पर भारत और श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर एशिया कप 1995 जीता। यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी और कुल मिलाकर चौथी एशिया कप जीत थी।
 

  • Asia Cup 1995 में भारतीय कप्तान 1995: मोहम्मद अज़हरुद्दीन
  • Asia Cup 1995 में श्रीलंकाई कप्तान 1995: अर्जुन रणतुंगा
  • Asia Cup 1995 में पाकिस्तान कप्तान 1995: मोईन खान
  • Asia Cup 1995 में बांग्लादेश के कप्तान: अकरम खान
 

Final : India vs Srilanka (14 April 1995) Sharjah Cricket Association Stadium, Sharjah

India won by 8 wickets

Sri Lanka : 230/7 (50 overs)

India :233/2 (41.5 overs)

भारत के टॉप परफॉर्मर
वेंकटेश प्रसाद 2/32 (10 ओवर)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन 90* (121)

श्रीलंका के टॉप परफॉर्मर
असंका गुरुसिन्हा 85 (122)
चंपका रामनायके 1/52 (8.5 ओवर)

प्लेयर ऑफ़ द मैच: मोहम्मद अज़हरुद्दीन (भारत)

 
सर्वाधिक रन
Player Match Run Average SR Highest 100 50
Sachin Tendulkar 4 205 68.33 109.62  112* 1 0
Navjot Singh Sidhu 4 197 98.50 80.40  84* 0 3
 Inzamam-ul-Haq 3 190 95.00 86.75 88 0 2


सर्वाधिक विकेट
Player Matches Wicket Economy
 Anil Kumble 4 7 3.86
Venkatesh Prasad 3 6 4.00
Aaqib Javed 2 5 2.52