गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Rohit to lead Nepal cricket team in Asia Cup stuns fanbase
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2023 (14:20 IST)

क्या Asia Cup में रोहित करेंगे नेपाल टीम की कप्तानी?

एशिया कप में पहली बार खेलने वाली नेपाल ने की टीम घोषित

क्या Asia Cup में रोहित करेंगे नेपाल टीम की कप्तानी? - Rohit to lead Nepal cricket team in Asia Cup stuns fanbase
Asia Cup एशिया कप में पहली बार खेलेने जा रही नेपाल टीम की कप्तानी रोहित के हाथ में दी गई है। एशिया कप में भारत की कप्तानी भी रोहित शर्मा ही कर रहे हैं और नेपाल की टीम की कप्तानी भी रोहित नाम के खिलाड़ी को मिली है।नेपाल ने आलराउंडर रोहित पाउदेल की अगुवाई में सोमवार को आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें दिल्ली कैपिट्स के पूर्व स्पिनर संदीप लामिचाने भी शामिल हैं।

नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की और कहा कि टीम पाकिस्तान में एक हफ्ते के तैयारी शिविर में भी हिस्सा लेंगी जिसमें वह पाकिस्तान की टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी।एशिया कप एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जायेगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी।

नेपाल को ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। गौरतलब है कि नेपाल ने मई महीने की शुरुआत में एसीसी पुरुष प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात विकेट से हराकर एशिया के शीर्ष क्रिकेट आयोजन एशिया कप में पहली बार जगह बना कर इतिहास रचा था।यूएई ने इस वर्षाबाधित मैच में नेपाल के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा था। नेपाल ने 17 वर्षीय गुलशन कुमार (84 गेंद, 67 रन) के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से यह लक्ष्य तीन विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया था।इसके अलावा नेपाल ने जिम्बाब्वे में खेले गए वनडे विश्वकप क्वालिफायर में भी भाग लिया था लेकिन वहां टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा।

छह टीमों की भागीदारी वाला एशिया कप दो से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
नेपाल की टीम :रोहित पाउदेल (कप्तान), कुशाल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, कुशाल माला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी, प्रतिश जीसी, श्याम धाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन सौद।