मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Ravichanran Ashwin feels groundsmen are doing a thankless Job
Written By
Last Modified: रविवार, 10 सितम्बर 2023 (22:23 IST)

पहले पंखे फिर कपड़े से सुखाई पिच, अश्विन ने कहा ग्राउंड्समैन को धन्यवाद दीजिए

पहले पंखे फिर कपड़े से सुखाई पिच, अश्विन ने कहा ग्राउंड्समैन को धन्यवाद दीजिए - Ravichanran Ashwin feels groundsmen are doing a thankless Job
INDvsPAK रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच चरण के में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा।

हालांकि जब मैदान को सुखाने में मैदान कर्मी मशक्कत कर रहे थे तो रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटो और वीडियो अपलोड कर कहा इन्हें कोई भी क्रिकेट फैन धन्यवाद नहीं करता। यह कबसे मेहनत कर रहे हैं।गौरतलब है कि मैदान कर्मियों ने थर्डमैन एरिया में पहले कपड़े और बाद में फैन लगाकर उस सतह को सुखाने की कोशिश की थी जहां घास ना होने के कारण कीचड़ हो गया था।


प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा । विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।इसके मायने हैं कि कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे । वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े । दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अतीत में रोहित को परेशान किया है लेकिन भारतीय कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे। उन्होंने अफरीदी को छक्का जड़ा और गिल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासी नसीहत दी।

भारत ने पहले पावरप्ले में ही 61 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये थे। यह बहुत कम होता है कि अफरीदी पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे । नसीम शाह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रोहित को परेशान करने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं ले सके।

लेग स्पिनर शादाब खान का रोहित ने पहले दो ओवर में तीन छकके लगाकर स्वागत किया। शादाब ने ही हालांकि भारतीय कप्तान को फहीम अशरफ के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा।वहीं अफरीदी ने गिल को धीमी लेग कटर पर सलमान आगा के हाथों लपकवाया। इसके बाद राहुल और कोहली ने विकेट संभालकर खेला।

इसके बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायरों ने सात बजे, साढे सात, आठ और साढे आठ बजे मैदान का मुआयना करने के बाद मैच कल पूरा कराने का फैसला किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
ये भी पढ़ें
शाहीन शाह अफरीदी ने पिता बनने पर जसप्रीत बुमराह को दिया खास तोहफा (Video)