• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Offspinners fails to find a place in the Asia Cup Squad
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (14:52 IST)

एशिया कप में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं हुआ शामिल, युजवेंद्र चहल का नाम भी नहीं

एशिया कप में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं हुआ शामिल, युजवेंद्र चहल का नाम भी नहीं - Offspinners fails to find a place in the Asia Cup Squad
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अपनी-अपनी चोटों से उभरकर भारत की 17-सदस्यीय एशिया कप टीम में जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।अय्यर जहां कमर की चोट और सर्जरी के रिहैब से गुज़र रहे थे, वहीं राहुल ने जांघ में चोट लगने के बाद सर्जरी करवाई थी।राष्ट्रीय राजधानी में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर द्वारा घोषित 17 सदस्यीय Asia Cup एशिया कप टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है।

आयरलैंड में चल रही टी20 सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी एशिया कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वेस्टइंडीज के पूरे दौरे के लिये आराम दिये जाने के बाद मोहम्मद शमी ने वापसी की, जबकि मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी आक्रमण को पूरा करते हैं।

  • दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों को इस कारण रखा बाहर

अनुभवी लेगस्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि कुलदीप यादव को एकमात्र कलाई के स्पिनर के रूप में प्राथमिकता दी गई। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्क्वाड के दो वामहस्त स्पिनर हैं, जबकि टीम में कोई ऑफ स्पिनर शामिल नहीं है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने एक ऑफस्पिनर के तौर पर (रविचंद्रन) अश्विन और वॉशी (वाशिंगटन सुंदर) के बारे में भी सोचा था लेकिन अभी आप देख रहे हैं कि चहल को बाहर होना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ियों को ही चुन सकते थे।"

उन्होंने कहा, "उन्हें तभी चुना जा सकता था जब कोई तेज़ गेंदबाज़ बाहर हो। हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि अगले दो महीनों में तेज़ गेंदबाज़ बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उनमें से कुछ लंबे समय के बाद वापस आ रहे हैं, इसलिए हम उन्हें अच्छी तरह से देखना चाहते थे। टीम के दरवाजे किसी के लिये बंद नहीं हैं। कोई भी किसी भी समय आ सकता है। अगर हमें लगता है कि हमें विश्व कप के लिये चहल की जरूरत है, तो हम देखेंगे कि उन्हें कैसे ला सकते हैं। वॉशी या अश्विन के लिये भी यही बात लागू होती है।"(एजेंसी)