शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. India goes past Hongkong to book a berth in the top four of Asia Cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अगस्त 2022 (23:22 IST)

हॉंगकॉंग को 40 रनों से हराकर भारत ने बनाई एशिया कप के टॉप 4 में जगह

हॉंगकॉंग को 40 रनों से हराकर भारत ने बनाई एशिया कप के टॉप 4 में जगह - India goes past Hongkong to book a berth in the top four of Asia Cup
एशिया कप का दूसरा मैच जीतकर भारत ने टॉप 4 में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने हॉंगकॉंग को 40 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की बदौलत 2 विकेटों पर 192 रन बनाए, इसके जवाब में हॉंगकॉंग की टीम 5 विकेटों पर 152 रन  बना पाई।

भारत के लिये मैच के स्टार सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर छह चौके और छह छक्के जड़ते हुए 68 रन बनाकर हॉन्ग कॉन्ग के छक्के छुड़ा दिये। इसके अलावा विराट कोहली ने भी 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर छह महीने बाद पचास रन के आंकड़े को छुआ।

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 21(13) रन बनाकर लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। राहुल ने विकेट पर संघर्ष करते हुए 36(39) रन बनाये।

13वें ओवर में 94 रन पर राहुल का विकेट गिरने के बाद कोहली और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिये 45 गेंदों पर 98 रन जोड़े। कोहली ने अपनी पारी में पावर-हिटिंग करते हुए तीन गगनचुंबी छक्के लगाये। दूसरी ओर, विस्फोटक बल्लेबाजी की पराकाष्ठा पर पहुंचे सूर्यकुमार ने 261.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने हारून अरशद के आखिरी ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन बनाये और भारत ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन जोड़कर 20 ओवर में 192 रन बनाये।

हॉन्ग कॉन्ग ने 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान निज़ाकत ख़ान (10) और यसिम मुर्तज़ा (09) का विकेट न्यून स्कोर पर गंवा दिया।बाबर हयात ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 41 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि किंचित शाह ने 30(28) रन बनाये।

ज़ीशान अली और स्कॉट मकैनी ने मिलकर आखिरी 17 गेंदों में 36 रन जोड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और हॉन्ग कॉन्ग 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। चार ओवर में 18 रन देने वाले युज़वेंद्र चहल को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ, हालांकि आवेश (चार ओवर, 53 रन) और अर्शदीप (चार ओवर, 44 रन) महंगे साबित हुए।

कोहली ने भी इस मैच में एक ओवर डाला और मात्र छह रन दिये। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला रविवार को पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग में से किसी एक से होगा
ये भी पढ़ें
एशिया कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टरफाइनल