शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Bangladesh vs Srilanka becomes a virtual quarterfinal in Asia Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (13:07 IST)

एशिया कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टरफाइनल

करो या मरो, मुकाबले में आमने-सामने बंगलादेश, श्रीलंका

एशिया कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टरफाइनल - Bangladesh vs Srilanka becomes a virtual quarterfinal in Asia Cup
दुबई: श्रीलंका और बंगलादेश एशिया कप 2022 में गुरुवार को करो या मरो मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।दोनों ही टीमों को ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार मिली है। अफगानिस्तान दो जीतों के साथ इस समूह से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है, और अब श्रीलंका और बंगलादेश दूसरी टीम बनने की दावेदारी पेश करेंगी।

श्रीलंका को जहां अपने पहले मैच में ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी ने निराश किया था, वहीं बंगलादेश को डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी के कारण हार मिली थी।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका दुबई की धीमी पिच पर टीम के स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहेंगे। ऐसे में वानिंदू हसरंगा का साथ देने के लिये प्रमोद जयविक्रमे और जेफ़री वैंडरसे में से कोई एक, या दोनों टीम में शामिल हो सकते हैं। हरफनमौला धनंजय डी सिल्वा भी श्रीलंका के एकादश में जगह बना सकते हैं। उनकी उपस्थिति मध्यक्रम में जान डालेगी, और उनकी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी बांग्लादेश के लिये संकट भी साबित हो सकती है।

दूसरी ओर, बंगलादेश चाहेगी कि वह कप्तान शाकिब अल-हसन की वापसी पर अपनी पहली जीत दर्ज करे। इस मैच में सभी की नज़रें मोसद्देक हुसैन पर होंगी, जिन्होंने पहले मैच में 48 (31) रन की पारी खेलने के बाद 2.3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट झटका था। इसके अलावा कप्तान शाकिब को युवा गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन से उम्मीदें होंगी, जिन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को आउट किया था।
यह मैच गुरुवार, एक सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे खेला जाएगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर किया सलाम, वीडियो हुआ वायरल