• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Bangladesh pacer Ibbadot Hussain bows out of Asia Cup due to Injury
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2023 (14:29 IST)

Asia Cup से पहले बांग्लादेश टीम को लगा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ चोट के कारण बाहर

Asia Cup से पहले बांग्लादेश टीम को लगा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ चोट के कारण बाहर - Bangladesh pacer Ibbadot Hussain bows out of Asia Cup due to Injury
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मंगलवार को आगामी Asia Cup एशिया कप से बाहर हो गए।इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया था लेकिन वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे। टीम में उनकी जगह 20 वर्षीय नये तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है।

यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं।‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘ इबादत छह सप्ताह से रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में है। हमने इस दौरान कई बार उसका एमआरआई कराया लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा है।’’यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश की टीम को एशिया कप से पहले चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। इससे पहले कप्तानी से हटे अनुभवी तमीम इकबाल भी चोट के कारण एशिया कप से हट चुके हैं।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन ।
ये भी पढ़ें
पिता थे इलेक्ट्रीशियन, कोच ने उठाई ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी, जानिए तिलक वर्मा के संघर्ष की कहानी