मृदुभाषी बनिए, लोगों का दिल जीतिए
मीठी बानी या वाणी सभी को लुभाती है। सभी कोई यही चाहते हैं कि मीठा-मीठा ही बोला जाए। कटु, कर्कश, कसैला व झल्लाया हुआ स्वर किसी को पसंद नहीं आता है व लोग इस प्रकार के 'चिल्लू' लोगों से खुद-ब-खुद दूर होने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपसे भी मीठा-मीठा ही बोलें तो क्यों न अपने से ही इसकी शुरुआत की जाए? देखिएगा, जैसा आपका आचरण होगा, वैसा ही लोगों पर आपका प्रभाव पड़ेगा। मीठा बोलने पर मीठा ही आपको वापस मिलेगा तथा कड़वा बोलने पर कड़वा ही।