गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tabu, Vidya Balan, Genelia, Ek Yodha Shoorveer
Written By

तब्बू-विद्या-जेनेलिया-प्रभुदेवा की फिल्म रिलीज होगी इस शुक्रवार

तब्बू-विद्या-जेनेलिया-प्रभुदेवा की फिल्म रिलीज होगी इस शुक्रवार - Tabu, Vidya Balan, Genelia, Ek Yodha Shoorveer
तब्बू, विद्या बालन, जेनेलिया देशमुख और प्रभुदेवा ने एक साथ एक ही फिल्म में अभिनय किया है जो इस सप्ताह रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम है 'एक योद्धा शूरवीर' जिसमें लीड रोल निभाया है पृथ्वीराज सुकुमारन ने। मूलत: यह मलयालम फिल्म है जिसे हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जा रहा है। यह 2010 में बनी थी। 
6 फिल्में और रिलीज होंगी इस शुक्रवार... अगले पेज पर
  
 

एक योद्धा शूरवीर के साथ तेरा सुरूर, मुरारी- द मैड जेंटलमैन, ग्लोबल बाबा, 1982-ए लव मैरिज, डार्लिंग डोंट चीट और डर्टी बॉस भी 11 मार्च को रिलीज होंगी। इसमें हिमेश की 'तेरा सुरूर' की ज्यादा चर्चा है।