मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

डीआईडी सुपरमॉम्स के प्रतियोगियों ने किया एक्वा एक्ट

डीआईडी सुपरमॉम्स
वैसे तो जी टीवी पर प्रसारित डांस रिएलिटी शो 'डीआईडी सुपरमॉम्स' में कई रोचक तथा आंखो को लुभाने वाले एक्ट हो चुके हैं परंतु इस हफ्ते जो होने वाला है उसे देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे।

डीआईडी सुपरमॉम्स में इन दिनों कई अलग स्टाइल के एक्ट प्रस्तुत किए जा रहे हैं। अब दर्शकों को फायर डांस तथा पानी के फाउंटेन वाला डांस भी देखने को मिलेगा। शो की शानदार प्रतिभागियों में से एक सुपरमॉम्स जोया और जुलियाना इस हफ्ते अपने एक्वा एक्ट से दर्शकों को दांतो तले उंगलिया चबाने को मजबूर करने वाली है।

इस एक्ट में दोनों प्रतिभागी मार्बल की मूर्तियों की तरह एक्ट करेंगी जिन पर पानी का फाउंटेन होगा। इस निर्मल से एक्ट को दोनों ने बखूबी निभाया। इस एक्ट में दोनों प्रतिभागियों के नृत्य को दर्शक देखते ही रह गए।

शो में अतिथि के रूप में आए अभिनेता अर्जुन रामपाल यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘डी-डे’ के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे। जब उन्होंने जोया और जूलियाना का परफार्मेंस देखा तो उन्हें अपनी आंखो पर यकीन ही नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि मैंने वैसे तो दुनियाभर में कई एक्ट्स देखें हैं परंतु इतना सुंदर और इतना शानदार एक्वा एक्ट पहली बार देखा है।

तो यदि आपको भी इस एक्वा एक्ट का आनंद लेना है तो तैयार रहिए इस हफ्ते डीआईडी सुपर मॉम्स के इस स्पेशल एपिसोड को देखने के लिए जहां आपको नजर आएंगे अपने मनपसंद सितारें अर्जुन रामपाल और हुमा कुरैशी सिर्फ जी टीवी पर।