• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 10 जून 2009 (20:15 IST)

सैलानियों के लिए पाँच हजार फ्लैट

सैलानियों के लिए पाँच हजार फ्लैट -
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अगले साल यहाँ होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आने वाले सैलानियों के लिए दक्षिण दिल्ली में पाँच हजार फ्लैट तैयार कर रहा है।

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ये फ्लैट वसंत कुंज और जसोला में तैयार किए जा रहे हैं। खेलों के दौरान करीब 50 हजार लोगों के इन खेलों के दौरान भारत आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इन खेलों के दौरान आने वाले विदेशियों को आवास का अभाव नहीं हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

डीडीए अधिकारी का दावा है कि इन फ्लैटों को तीन स्टार होटल के स्तर का भव्य बनाया जाएगा हालाँकि इन खेलों की आयोजन समिति का कहना है कि आवास की कोई समस्या नहीं होगी। पर्यटन मंत्रालय का दावा है कि खेलों के दौरान करीब 40 हजार होटल के कमरों की जरूरत होगी।