• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. सेमीफाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर
Written By भाषा

सेमीफाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर

सेरेना विलियम्स
अमेरिकी सेरेना विलियम्स ने चीन की ली ना के खिलाफ उलटफेर से बचने के बाद एटीपी एवं डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहाँ उनका मुकाबला बड़ी बहन वीनस विलियम्स से होगा।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना पहले पाँच गेम हार गईं, लेकिन क्वार्टर फाइनल के इस मैच में आखिर में ली ना को 4-6, 7-6, 6-2 से हराने में सफल रही। उनका मुकाबला अब वीनस से होगा, जिन्होंने चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा को 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल आठवीं वरीय स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ओर 11वीं वरीय विक्टोरिया अजारेंका के बीच खेला जाएगा।