सानिया-चुयांग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और चीन की चिया जुंग चुयांग की जोड़ी को मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की लिजा रेमंड और चेक गणराज्य की क्वेता पेश्चके की तीसरी वरीय जोड़ी ने 6-7, 4-6 से हराया।रेमंड और पेश्चके फाइनल में रूस की श्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और फ्रांस की एमेली मोरस्मो से भिड़ेंगी, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की पैटी श्नाइडर और जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफेल्ड को 7-6, 6-3 से मात दी।