• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ऑकलैंड , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (17:08 IST)

शारापोवा जीती, क्विटोवा बाहर

शारापोवा जीती, क्विटोवा बाहर -
विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्विटोवा अमेरिकी ओपन के पहले दौर में ही उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई जबकि मारिया शारापोवा महिला एकल के तीन सेट चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही।

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी और पांचवीं वरीय क्विटोवा को 48वें नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की एलेक्सांद्रा दुल्गेरू के हाथों 6-7, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

विम्बलडन फाइनल में क्विटोवा के हाथों हार झेलनी वाली शारापोवा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ब्रिटेन की किशोरी हीथर वॉटसन को 3-6, 7-5, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया।

चेक गणराज्य की 21 वर्षीय क्विटोवा विम्बलडन की अपनी सफलता को दोहराने में असफल रही और उन्हें एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा। क्विटोवा की असहजता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 52 सहज गलतियां की।

उन्होंने स्वीकार किया कि एक बार गलतियों की शुरुआत करने के बाद नकारात्मकता उन पर हावी हो गई थी।

क्विटोवा ने कहा, ‘सब कुछ दिमाग में होता है। अगर आप कोर्ट पर नकारात्मक सोच रहे हो तो यह बुरा होता है।’ शारापोवा भी लय में नहीं थी और उन्होंने आठ डबल फाल्ट सहित 58 सहज गलतियां की लेकिन रूस की यह खिलाड़ी 41 विनर्स के साथ इसकी भरपाई करने में सफल रही।

उन्नीस वर्षीय वाटसन ने सिर्फ नौ विनर्स लगाये। तीसरे और निर्णायक सेट में उनके पास दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2006 अमेरिकी ओपन चैम्पियन शारापोवा का कोई जवाब नहीं था।

अन्य मुकाबलों में चीन की 13वीं वरीय पेंग शुआई ने अमेरिका की वानवारा लेपचेंको को 6-3, 6-4 से हराया जबकि जर्मनी की 19वीं वरीय जूलिया गार्जिस ने हमवतन क्रिस्टीना बारोइस को 6-3, 6-2 से मात दी।

क्विटोवा ने कहा, ‘सब कुछ दिमाग में होता है। अगर आप कोर्ट पर नकारात्मक सोच रहे हो तो यह बुरा होता है।’ शारापोवा भी लय में नहीं थी और उन्होंने आठ डबल फाल्ट सहित 58 सहज गलतियां की लेकिन रूस की यह खिलाड़ी 41 विनर्स के साथ इसकी भरपाई करने में सफल रही।

उन्नीस वर्षीय वाटसन ने सिर्फ नौ विनर्स लगाये। तीसरे और निर्णायक सेट में उनके पास दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 2006 अमेरिकी ओपन चैम्पियन शारापोवा का कोई जवाब नहीं था।

अन्य मुकाबलों में चीन की 13वीं वरीय पेंग शुआई ने अमेरिका की वानवारा लेपचेंको को 6-3, 6-4 से हराया जबकि जर्मनी की 19वीं वरीय जूलिया गार्जिस ने हमवतन क्रिस्टीना बारोइस को 6-3, 6-2 से मात दी। (भाषा)