• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शरत, शमिनी चीन में अभ्यास करेंगे

अचंता शरथ कमल
ओलिम्पियन अचंता शरथ कमल और नई राष्ट्रीय महिला चैम्पियन के. शमिनी उन 20 टेबल टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो राष्ट्रमंडल खेल 2010 की तैयारी के लिए चीन में 25 दिन के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे।

चीन जाने वाले खिलाड़ियों में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन शुभाजीत साहा और पौलुमी घटक, प्रतिभाशाली युवा, सौम्यजीत घोष और अंकिता दास शामिल है। अंकिता ने हाल ही में इंदौर में अंडर 21 लड़कियों का खिताब जीता था।