गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शतरंज ओलि‍म्पियाड में अच्छी शुरुआत

शतरंज ओलि‍म्पियाड में अच्छी शुरुआत -
ग्रैंडमास्टर और राष्ट्रीय चैम्पियन सूर्य शेखर गांगुली ने शतरंज ओलि‍म्पियाड के पहले राउंड में कनाडा के पास्कल चारबोनेयू को हराकर भारतीय पुरुष टीम की जीत से शुरुआत कराई।

गांगुली की जीत के बाद भारतीय पुरूष टीम ने कनाडा पर 2.5-1.5 के अंतर से जीत दर्ज की। कनाडा ने इटली के तुरिन में हुए पिछले ओलि‍म्पियाड में दूसरे वरीय भारतीय टीम को शिकस्त दी थी।

भारत की ओर से सिर्फ गांगुली ही जीत दर्ज कर सके। पी हरिकृष्णा संदीपन चंदा और जीएन गोपाल ने अपने से निचले दर्जे के प्रतिद्वंद्वियों से ड्रॉ खेला।

दिलचस्प बात यह रही कि शीर्ष टीमों जैसे रूस यूक्रेन और चीन की शुरूआत भी धीमी ही रही। इन सभी ने क्रमश.ं स्विट्जरलैंड वियतनाम और फिलीपीन पर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की।

इस टूर्नामेंट में जीत से दो और ड्रॉ से एक अंक मिलता है जबकि हारने वाली टीम को एक भी अंक नहीं मिलेगा। भारतीय महिलाओं ने भी स्वीडन पर 2.5-1.5 से जीत दर्ज कर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की।

महिला ग्रैंडमास्टर स्वाति घाटे ने जीत दर्ज की जबकि डी. हरिका, तानिया सचदेव और निशा मोहोता ने ड्रॉ खेला।