• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: डोर्टमंड (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (20:05 IST)

विश्वनाथन आनंद दूसरे स्थान

विश्वनाथन आनंद मैगनस कार्लसन
दुनिया के नम्बर एक शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने सातवें और आखिरी राउंड में नार्वे के मैगनस कार्लसन से सहजता से ड्रॉ खेल डोर्टमंड सुपर ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है।

आनंद छठे राउंड में ही एवगिनी एलेक्सीव के खिलाफ खेलने के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गए े। एलेक्सीव ही आनंद के साथ संयुक्त रप से दूसरे स्थान पर हैं। इन दोनों के चार-चार अंक हैं।

टूर्नामेंट का खिताब आठवीं बार रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक ( पाँच अंक) के नाम रहा। क्रैमनिक को इस बार जीत के लिए आखिरी राउंड में ड्रा से आधे अंक की ही आवश्यकता थी, जिसे उन्होंने एलेक्सीव के साथ बराबरी पर मुकाबला छोड़कर हासिल कर लिया।

आखिरी राउंड की अन्य दो बाजियां भी ड्रॉ रहीं। हंगरी के पीटर लेको ने अजरबैजान के शखरियार मामेदिरोव के साथ और इजरायल के बोरिस गेलफांड ने जर्मनी के अरकादिज नाइदिश्च के साथ ड्रॉ खेला।