राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के शीर्ष डिविजन में पहुँच चुके विवा केरला ने फिर अपनी क्षमता का नमूना पेश करते हुए एयर इंडिया को 2-1 से हराकर 29वें फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों टीमों के खिलाड़ी हालाँकि इस मैच को भुलाना चाहेंगे क्योंकि उनकी गलतियों से ही दूसरी टीम को गोल करने में मदद मिली। इन गलतियों के बावजूद विवा केरला ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पिछड़ने के बावजूद यह जीत अपनी झोली में डाली।
संजू प्रधान ने एयर इंडिया के लिये 15वें मिनट में गोल किया जबकि विवा केरला के सतीश कुमार ने चार मिनट बाद टीम को बराबरी दिलाई। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थी।
एस. जेम्ससिंह ने 68वें मिनट में विजेता गोल किया। उन्होंने फ्री किक से बेहतरीन गोल किया। तीन साल पहले बने विवा केरला के लिए यह जीत काफी मायने रखती है।