Last Modified: लंदन (वार्ता) ,
शनिवार, 30 जून 2007 (22:17 IST)
विम्बलडन में सुरक्षा बढ़ाई
लंदन में दो कार बम मिलने के बाद शनिवार को विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में सुरक्षा बढ़ा दी गई। टूर्नामेंट में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और वाहनों की तलाशी तेज कर दी गई है।
दर्शकों को अतिरिक्त चौकसी रखने के लिए कहा गया और मैच देखने आने वालों के बैगों की जाँच की जा रही है। छिपाए गए किसी भी विस्फोटक का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।
लंदन के पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को दो मर्सिडीज कारों के विस्फोटक मिलने के बाद ब्रिटेन की राजधानी में सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हो गए। पुलिस ने विम्बलडन के अधिकारियों के साथ मिल कर टूर्नामेंट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस सुपरिटेंडेंट पीटर डाबसन ने बताया कि स्टेडियम के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ाई गई है, पार्किंग में घुसने वाले वाहनों की जाँच भी तेज कर दी गई है।
डाबसन ने कहा कि मेरे पास विम्बलडन के खतरे में होने की कोई खुफिया जानकारी नहीं है, लेकिन सभी लोग चौकन्ना रहें और कोई संदेह होने की स्थिति में पुलिस को जानकारी दें।