शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

लंदन ओलिंपिक के लिए तैयार हूं-पेस

लंदन ओलिंपिक के लिए तैयार हूं-पेस -
FILE
देश के शीर्ष युगल टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि ओलिम्पिक टीम चयन विवाद का उन पर मानसिक असर तो पड़ा था, लेकिन इससे उबरकर वे लंदन में खेलों के महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हैं

पेस ने कहा कि चयन विवाद के कारण वे विम्‍बलडन में भी शुरुआती तीन-चार दिनों तक परेशान रहे थे। उन्होंने कहा, पहले तीन-चार दिन तो मैं काफी परेशान था। कोर्ट से बाहर चल रही समस्याओं के कारण मैं तनाव में था, लेकिन जैसे ही एक बार मैंने लय पकड़ी कि सारी समस्याएं पीछे छूट गईं।

उन्होंने कहा, अंतत कोर्ट में किया गया प्रदर्शन खुद-ब-खुद बोलता है और आप इसी के लिए जाने जाते हैं। अब मैं पूरी तरह लंदन ओलिम्पिक पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं। वर्ष 1996 के अटलांटा ओलिम्पिक में कांस्य पदक जीत चुके पेस रिकॉर्ड छठी बार ओलिम्पिक में उतरेंगे।

ओलिम्पिक के लिए पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार बने युवा खिलाडी 24 वर्षीय विष्णुवर्द्धन के बारे में पेस ने कहा, विष्णु विम्‍बलडन के दौरान मेरे साथ थे और अमेरिका में भी मेरे साथ हैं। मुझे अपने कोच रिक लीच से विष्णु को प्रशिक्षण दिलाना है और उनके साथ मिलकर फिटनेस के लिए तैयारी करनी है और सर्व, बॉली पर भी कुछ अभ्यास करना है।

विम्‍बलडन में अपने प्रदर्शन पर पेस ने कहा, युगल में तीसरे दौर और मिश्रित युगल के फाइनल तक पहुंचकर किसी को भी संतोष हो सकता है। मुझे और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। मैं विम्‍बलडन में कामयाबी के सफर को लंदन ओलिम्पिक में और आगे बढ़ाना चाहता हूं। एक और ओलिम्पिक मेडल गले में लटकाना वाकई सुखद होगा।

पेस ने कहा, मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। विम्बलडन में मैं और रॉदेक स्तेपानेक तीसरे दौर में बेहद नजदीकी अंतर से हार गए। यह अच्छा अनुभव रहा। खराब मौसम के कारण 11 बार खेल रुकने और दो दिन तक मैच चलने के बावजूद हमने मार्सेले मेलो और इवान डोडिग से पांच सेटों तक संघर्ष किया।

उन्होंने कहा कि ओलिम्पिक की तैयारियों को परखने के लिए विम्बलडन से बढ़िया प्लेटफार्म नहीं हो सकता था। विम्बलडन के मिश्रित युगल में वे रूस की एलेना वेस्नीना के साथ फाइनल तक पहुंचे थे और टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत युगल विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए। (वार्ता)