शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 9 सितम्बर 2012 (11:39 IST)

यूएस ओपन: पुरुष फाइनल सोमवार को

अमेरिकी ओपन
अमेरिकी ओपन पर तूफान के संभावित खतरे के कारण गत पुरुष एकल चैंपियन नोवाक जोकोविच के सेमीफाइनल मुकाबले को पहले सेट में ही स्थगित करना पड़ा। अब सेमीफाइनल आज और फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। यह लगातार पांचवां साल है जब मौसम के खराब मिजाज के कारण टूर्नामेंट समय पर समाप्त नहीं हो पाएगा।

जोकोविच के सेमीफाइनल मुकाबले को जब रोका गया तो लगभग आधे घंटे का खेल होने के बाद वह चौथे वरीय स्पेन के डेविड फेरर के खिलाफ 2-5 से पिछड़ रहे थे। जोकोविच और फेरर के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता को फाइनल में ओलिंपिक चैम्पियन एंडी मरे का सामना करना है।

इससे पहले शनिवार को सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेका के बीच होने वाले महिला एकल फाइनल को भी एक दिन खिसका दिया गया था और अब यह आज होगा। पिछले पांच साल में यह चौथा मौका है जबकि महिला एकल सेमीफाइनल रविवार को खेला जा रहा है।

विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तरह अमेरिकी ओपन में ऐसा कोई कोर्ट नहीं है जिसके उपर छत हो और बारिश के बावजूद वहां खेल जारी रखा जा सके।

अगले साल से पहली बार सेमीफाइनल और फाइनल के बीच एक दिन के ब्रेक की व्यवस्था की जाएगी। सेमीफाइनल को शुक्रवार को आयोजित करके या फिर फाइनल के लिए सोमवार का दिन तय करके ऐसा किया जाएगा। इससे पहले कल बारिश के कारण मरे का मैच भी एक घंटे से अधिक विलंब से शुरू हुआ।

ब्रिटेन का यह खिलाड़ी इसके बाद सातवें वरीय चेक गणराज्य के टामस बर्डीच को 5-7, 6-2, 6-1, 7-6 से हराने में सफल रहा। मरे अब अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के अलावा 76 साल में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला ब्रिटेन का पहला खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे।

वर्ष 2004 के फ्रेंच ओपन के बाद से यह पहला टूर्नामेंट है जब रोजर फेडरर या रफेल नडाल दोनों में से कोई भी सेमीफाइनल में खेलता हुआ नहीं दिखा। फेडरर को क्वार्टर फाइनल में बर्डीच ने हराया जबकि नडाल बाएं घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेले। फेडरर, नडाल और जोकोविच की तिकड़ी ने 2005 के फ्रेंच ओपन से 30 में से 29 ग्रेंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। (भाषा)