शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मोनिका को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन

मोनिका को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन -
देश के पूर्वोत्तरी क्षेत्र के छात्र संगठनों ने भारोत्तोलक मोनिका देवी को न्याय दिलाने के लिए अगले माह नए सिरे से आंदोलन छेड़ने का फैसला किया है।

पूर्वोत्तर छात्र संगठन (नेसो) के अध्यक्ष डॉ. समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि मोनिका के साथ सरासर अन्याय किया गया है। इससे उनका अपमान हुआ और पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं।

उन्होंने कहा कि यदि मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जाँच कराने और दोषियों को सजा दिलाने की हमारी माँग नहीं मानी गई तो हम अगले माह से नए सिरे से आंदोलन छेड़ेंगे।

गौरतलब है कि मोनिका को डोप टेस्ट में नाकाम रहने की वजह से बीजिंग ओलिम्पिक में नहीं भेजा गया था। बाद में भारतीय भारोत्तोलन संघ ने उन्हें बेकसूर ठहराया, मगर तब तक देर हो जाने के कारण वह ओलिम्पिक में हिस्सा नहीं ले सकी।

भट्टाचार्य ने बताया कि नेसो की कार्यकारिणी ने गुरुवार को इस मामले पर विचार-विमर्श किया। उसने अपनी माँग के समर्थन में तीन अक्टूबर को गुवाहाटी में धरना देने का फैसला किया।

नेसो के सहायक महासचिव जेम्स बांड ने कहा कि हर पूर्वोत्तरी राज्य से कम से कम दो खेल हस्तियाँ इस धरने में शामिल होंगी।