Last Modified: ब्यूनस आयर्स (वार्ता) ,
शुक्रवार, 3 जुलाई 2009 (14:37 IST)
मैच स्थल में बदलाव चाहते हैं मेराडोना
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के फुटबॉल कोच डिएगो मेराडोना चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के खिलाफ 5 सितंबर को होने वाले विश्वकप क्वालिफायर मैच के आयोजन स्थल में बदलाव चाहते हैं ताकि उनकी टीम को दर्शकों का अधिक से अधिक समर्थन मिल सके।
मेराडोना ने स्थानीय रेडियो ला रेड से कहा कि खिलाड़ी चाहते हैं कि यह मैच स्थानीय रिवर प्लेट के बजाए रोजारियो सेंट्रल के गिनेंटे डी अरोयितो मैदान में हो क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2010 में होने वाले विश्वकप का टिकट पक्का करने के लिए टीम को अधिक समर्थन की जरूरत है।
उन्होंने रिवर प्लेट स्टेडियम के दर्शकों में उत्साह की कमी की शिकायत करते हुए कहा कि इक्वाडोर में वहाँ के दर्शक अपनी टीम की जमकर हौसलाअफजाई कर रहे थे जबकि यहाँ रिवर में एकदम सन्नाटा था।
हमें अपने प्रशंसकों से अधिक समर्थन की दरकार है1 यही वजह है कि खिलाड़ी रोजारियो में खेलना चाहते हैं। अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में शीर्ष पर काबिज ब्राजील से पाँच अंक पीछे चौथे नंबर पर है।
शीर्ष चार टीमें स्वाभाविक रूप से विश्वकप के लिए क्वालिफाई करेंगी जबकि पाँचवें नंबर पर रहने वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका का टिकट कटाने के लिए उत्तर-मध्य अमेरिका और कैरेबियाई (कोंकाकैफ) क्षेत्र से चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा।