• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारतीय फुटबॉल स्टार छेत्री भी मैसी के मुरीद

भारतीय फुटबॉल स्टार छेत्री भी मैसी के मुरीद -
चार दिन बाद भारत आ रहे फुटबॉल स्टार लियोनल मैसी के मुरीदों में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री भी शामिल हैं और उनकी ख्वाहिश अपने इस पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने की भी है।

छेत्री ने यहां हां राष्ट्रपति के हाथों 'अर्जुन पुरस्कार' लेने के बाद कहा मैसी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं दो सितंबर को कोलकाता में रहूंगा और अर्जेंटीना तथा वेनेजुएला के बीच दोस्ताना मैच देखूंगा, जिसमें मेसी पहली बार कप्तानी करेंगे।

भारत के इस स्टार फारवर्ड ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों को नियमित तौर पर भारत आते रहना चाहिए जिससे देश में खेल को प्रोत्साहन मिलेगा।

यह पूछने पर कि क्या वह मैसी से मिलने जाएंगे? उन्होंने कहा मैं जरूर उनसे मिलना चाहता हूं और मौका मिला तो जरूर मिलूंगा। अर्जुन पुरस्कार को जीवन का सबसे यादगार पल बताते हुए छेत्री ने कहा बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल है और मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।

विदेशी क्लब के लिए खेलने को सपना बताने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। उन्होंने कहा मैं हमेशा से किसी अच्छे विदेशी क्लब के लिए खेलना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में जल्दी ही ऐसा कोई मौका मिलेगा। (भाषा)