शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इपोह (मलेशिया) , शनिवार, 8 मई 2010 (22:48 IST)

भारत-कोरिया के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद

भारत-कोरिया के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद -
चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम रविवार को यहाँ जब अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने तीसरे लीग मैच में कोरिया से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना होगा।

चीन के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने कल पाकिस्तान को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत का आत्मविश्वास इसलिए भी बढ़ा हुआ होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच 2007 में एशियाई कप के फाइनल में हुई पिछली भिड़ंत में भारत ने 7-2 से जीत दर्ज की थी।

भारत को लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि कल मेजबान मलेशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद कोरियाई टीम जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी, जिसने अपने अभियान की शुरुआत मिश्र पर 6-0 की आसान जीत के साथ की थी, लेकिन कल टीम उम्मीद पर खरी उतरने में विफल रही।

राष्ट्रीय कोच हरेंद्रसिंह पहले ही खिलाड़ियों को चेता चुके हैं कि पाकिस्तान पर जीत के बाद टीम लय नहीं खोए और साथ ही उन्होंने कहा कि कल कोरिया के खिलाफ होने वाला मैच बराबरी का मुकाबला होगा।

हरेंद्र ने कहा कि पाकिस्तान पर जीत को काफी बड़ी मत समझिए क्योंकि अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें हमें सुधार करना है। कोरियाई तेज और कुशल टीम है और यह मैच काफी रोचक होगा क्योंकि दोनों टीमें ड्रॉ मैचों में दो-दो अंक गँवा चुकी हैं।

मलेशिया के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद कोरिया के कोच शिन सियोक क्यो को भरोसा है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी। (भाषा)