• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत को रजत पदक मिलना तय
Written By भाषा

भारत को रजत पदक मिलना तय

भारत
भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने डोमिनिक गणराज्य के सांटो डोमिंगो में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप की टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचकर अपने लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया।

राहुल बनर्जी, मंगलसिंह चम्पिया और जयंत तालुकदार की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी को पहले दौर में बाइ मिली जबकि क्वार्टर फाइनल में उसने तुर्की को 222-203 से और सेमीफाइनल में अमेरिका की मजबूत टीम को 219-215 से हराया।

फाइनल में भारतीय टीम ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी जिसमें लारेंसी गाडफ्रे, साइमन टेरी और एलन विल्स शामिल हैं।

महिलाओं की कम्पाउंड टीम जिसमें झानू हंसदा, भाग्यवती चानू और मंजूदा साय शामिल हैं, काँस्य पदक के लिए होने वाले प्ले ऑफ में वेनेजुएला से भिड़ेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया को 207-200 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में वह अमेरिका से 220-225 से हार गईं।