शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 23 जनवरी 2011 (20:15 IST)

बोपन्ना मिश्रित युगल में पराजित

बोपन्ना मिश्रित युगल में पराजित -
भारत के रोहन बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झी यान को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

बोपन्ना और यान की जोड़ी को रूस की मारिया किरिलेंको और सर्बिया के नेनाद जिमनोजिच की तीसरी वरीय जोड़ी ने 7-6, 6-1 से हराया।

बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पुरुष युगल के तीसरे दौर में कल जिमनोजिच और फ्रांस के माइकल लोड्रा की आठवीं वरीय जोड़ी का सामना करेगी।

इस बीच लड़कियों के एकल में भारत की रिषिका सुनकारा पहले दौर में ही जापान की इम्मी मुतागुची से सीधे सेटों में 5-7, 4-6 से हार गई। (भाषा)