• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , रविवार, 1 जुलाई 2007 (16:47 IST)

बहन का हौसला बढ़ाने पहुँचे क्राइजेक

बहन का हौसला बढ़ाने पहुँचे क्राइजेक -
मिशेला क्राइजेक ने विम्बलडन के तीसरे दौर में जीत हासिल कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के चौथे दौर में जगह बनाई और इस मैच को देखने के लिए उनके भाई और 1996 के विम्बलडन चैम्पियन रिचर्ड क्राइजेक भी ऑल इंग्लैंड क्लब पर उपस्थित थे।

मिशेला ने कहा वह (रिचर्ड) यहाँ आ चुके हैं। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करती हूँ तो हो सकता है कि उनकी पत्नी और बच्चे भी यहाँ आएँगे।

18 वर्षीय मिशेला को अगले दौर में अमेरिका की लारा ग्रेनविले का सामना करना है, जिन्होंने तीसरे दौर में पाँच ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली मार्टिना हिंगिस को हराया था। मिशेला ने कहा कि 1997 की विम्बलडन चैम्पियन हिंगिस के हारने से वह खुश हैं।

उन्होंने कहा मैं मार्टिना का काफी सम्मान करती हूं। मैं पहली बार चौथे दौर में पहुँची हूँ, जबकि उन्होंने कई खिताब जीते है।

खुद को उम्रदराज मानती है मोरेस्मो : अगले हफ्ते 28 बरस की होने जा रही फ्रांस की एमिली मोरेस्मो का अनुभव उन्हें कई शीर्ष खिलाड़ियों पर सिक्का जमाने में मदद करता है, लेकिन कोर्ट पर उतरने से पहले विम्बलडन की गत विजेता को इससे अधिक मदद नहीं मिलती।

कल तीसरे दौर में इटली की मारा सेंटेंग्लो को 6-1, 6-2 से हराने के बाद मोरेस्मो ने कहा लाकर रूम में मैं कभी कभी खुद को उम्रदराज महसूस करती हूँ क्योंकि वह (युवा खिलाड़ी) युवाओं की चीजों के बारे में बाद करते है। उन्होंने कहा लेकिन शारीरिक रूप से मैं अभी भी काफी बेहतर हूँ।