गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: दोहा , रविवार, 23 जनवरी 2011 (08:58 IST)

द. कोरिया, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

द. कोरिया, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में -
स्थानापन्न यून बित गरम के अतिरिक्त समय में किए गए गोल से दक्षिण कोरिया ने ईरान को 1-0 से हराकर एएफसी एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने भी इराक के खिलाफ मैच जीतकर अंतिम 4 में प्रवेश किया।

स्थानीय कतर स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया ने हालाँकि पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन उसके खिलाड़ी निर्धारित समय तक ईरान के मजबूत डिफेंस को नहीं भेद पाए।

यून ने आखिर 105वें मिनट में गोल करके दक्षिण कोरिया को अंतिम चार में पहुँचा दिया। सेमीफाइनल में कोरिया का मुकाबला मंगलवार को अल गराफा स्टेडियम में जापान से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया उजबेकिस्तान से भिड़ेगा।

इससे पहले टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता रखने वाले ऑस्ट्रेलिया ने स्ट्राइकर हैरी केवेल के अतिरिक्त समय के अंतिम क्षणों में हेडर से किए गए गोल की बदौलत गत चैंपियन इराक को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर सेमीफाइनल की राह पकड़ी।

अल साद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और इराक की टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाई जिससे मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया। अतिरिक्त समय खत्म होने से तीन मिनट पहले केवेल ने 117वें मिनट में गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुँचा दिया। (वार्ता)