गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डेम्पो का सामना विवा केरला से

डेम्पो का सामना विवा केरला से -
डेम्पो फुटबॉल क्लब गुरुवार को मडगाँव के नेहरू स्टेडियम में होने वाले आई लीग फुटबॉल चैम्पियनशिप के आठवें राउंड के मुकाबले में विवा केरला के खिलाफ अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर विजयी लय हासिल करने की कोशिश करेगा।

डेम्पो के सात मैचों में 12 अंक हैं, जिससे वह अभी तीसरे स्थान पर काबिज है। महेश गवली, जान डायस और समीर नायक की अनुपस्थिति में टीम अपने डिफेंस को मजूबत करने की जरूरत होगी। ये दोनों चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेले थे, जिसमें उन्हें शिकस्त का मुँह देखना पड़ा था।

विवा केरला के छह मैचों में चार अंक हैं। इस टीम ने मजबूत टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले मैच में महिंद्रा यूनाईटेड के खिलाफ ड्रॉ खेला जबकि उन्हें ईस्ट बंगाल और चिराग यूनाईटेड से करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)