Last Modified: पटियाला ,
गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (20:07 IST)
टाला जा सकता है आईओए संकट: रणधीर
भारतीय ओलिंपिक संघ के महासचिव रणधीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि पांच दिसंबर को होने वाले चुनावों को टालकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ से आईओए के निलंबन से अब भी बचा जा सकता है।
रणधीर ने दूसरी एशियाई शाटगन चैंपियनशिप एवं ग्रांप्री की शुरुआत के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि हम ओलिंपिक चार्टर को नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि आईओए नाम हमें आईओसी ने दिया है।
आईओसी ने साफ किया है कि यदि आईओए चुनाव सरकारी दिशा-निर्देशों के आधार पर होते हैं तो वह अगले सप्ताह अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उसके निलंबन का प्रस्ताव रखेगा। आईओए चुनावों से हटने वाले रणधीर ने कहा कि हम अब भी चुनाव टालकर इस संकट से बच सकते हैं। मैंने आईओए अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा से चुनाव नहीं कराने के लिए कहा।
आईओसी ने साफ कर दिया कि वह वर्तमान परिस्थिति में चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं करेगी। फिर जल्दबाजी की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि आईओए, आईओसी और भारत सरकार को मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए और चुनाव बाद में कराए जा सकते हैं।
रणधीर ने कहा कि मैं मल्होत्रा से लगातार कहता रहा हूं कि आईओसी गंभीर है लेकिन वे नहीं समझ रहे हैं। वे चुनाव प्रक्रिया जारी रखे हुए है। वे समझते हैं कि वे सब पर हावी हो जाएंगे। (भाषा)