जोकोविच पेरिस मास्टर्स के तीसरे राउंड में
विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रूस के दमीत्रि तुर्सुनोव के कंधे की चोट के कारण रिटायर होने के साथ ही पेरिस मास्टर्स टेनिस के तीसरे राउंड में जगह बना ली। तुर्सुनोव के रिटायर होने के समय सर्बिया के जोकोविच मैच में 6-2, 4-3 से आगे चल रहे थे। जोकोविच की शुरुआत बढ़िया रही और उन्होंने दूसरे और आठवें गेम में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ते हुए पहला सेट आसानी से जीत लिया। इसके बाद तुर्सुनोव ने कंधे के इलाज के लिए अपने ट्रेनर को कोर्ट पर बुलाया। जोकोविच ने एक बार फिर रूसी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और इसके एक गेम बाद तुर्सुनोव ने मैच से हटने का फैसला कर लिया। दूसरे राउंड के एक अन्य मैच में सातवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के एंडी रोडिक ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। नौवीं वरीयता वाले अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने क्रोएशिया के मारियो एनसिच को 6-0, 6-4 से हराया। इससे पहले फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने अर्जेन्टीना के जुआन मोनाको को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी और वह तीसरे राउंड में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। पहले राउंड के मैचों में स्वीडन के रोबिन सोडरलिंग ने फ्रांस के जोसलिन क्वाना को 6-3, 6-4 से रौंद दिया।