Last Modified: पणजी ,
गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (19:36 IST)
चर्चिल के खिलाफ कार्रवाई करेगा एआईएफएफ
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने दिल्ली के फुटबॉल भवन में हुई बैठक के बाद चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ मैच कमिश्नर की रिपोर्ट अनुशासन समिति को सौंप दी है।
चर्चिल अलेमाओ पर डेम्पो के खिलाफ नेहरू स्टेडियम में हुए आई लीग मैच के दौरान रैफरी प्रताप सिंह और मैच कमिश्नर को कथित तौर पर अपशब्द करने का आरोप है। उसे प्रतिबंध या जुर्माना भरना पड़ सकता है। अनुशासन समिति की बैठक इस महीने के आखिर में होगी।
अनुशासन समिति ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों के खिलाफ गोवा फुटबॉल संघ के महासचिव अलर्बट कोलासो की शिकायत पर भी फैसला लेगी। कोलासो ने आरोप लगाया है कि ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान सीनियर ग्राउंड सुपरवाइजर राजू अडपकर के साथ हाथापाई की।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी एएफसी चैलेंज कप के लिए आई लीग के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया जाएगा। समिति ने एलेन गोउ की जगह दूसरे विदेशी खिलाड़ी को लेने की ईस्ट बंगाल को अनुमति दे दी। (भाषा)