• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (00:57 IST)

कोलकाता पर चढ़ा मैसी का बुखार

कोलकाता पर चढ़ा मैसी का बुखार -
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के 16 सदस्यीय पहले दल के सोमवार को यहां पहुंचने से पूरे कोलकाता शहर पर मानो स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी का बुखार चढ़ गया है।

अर्जेंटीना को यहां दो सितंबर को युवा भारती क्रीडांगन में वेनेजुएला के खिलाफ मैत्री मैच खेलना है। बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मैसी अर्जेंटीना की टीम की कप्तानी करेंगे।

उनकी टीम का पहला दल जब सोमवार को यहां पहुंचा तो पूरा शहर फुटबॉल के रंग में रंगा हुआ नजर आया। हालांकि मैसी और बाकी टीम मंगलवार को कोलकाता पहुंचेगी।

अर्जेंटीना का पहला दल जब यहां पहुंचा तो हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया।

यहां खेले जाने वाले मैत्री मैच के आयोजक सेलेब्रिटी मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) ने कहा अंद्रादे एस्तेबिन, एलेजांद्रो सैबेला (कोच) जूलियन कैमिनो (सह कोच), डेनियल मार्टिनेज, डी एलेजांद्रो रोलोन, जुआन जोस रोमेरो, रुबेन एरागुआस, लुइस सेगुरा, आंद्रेस वेंचुरा, क्लोडियो गुगनैली, लुइस गार्सिया, एडुयर्दो गिमेनेज, जुआन क्रूज सौटो, रोद्रिगो बाउसु, अल्बिनो वौलेनतिनी और मार्सिलो इतोफोनी यहां पहुंच चुके हैं। अगला दल मंगलवार को पहुंचने की संभावना है।

सीएमजी ने बताया कि स्टेडियम में एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है और इनमें से मैच के 42000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

कोलकातावासी मैसी के इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं। मैसी के 20 वर्षीय एक प्रशंसक ने कहा अर्जेंटीना टीम को यहां देखकर काफी अच्छा लग रहा है लेकिन मुझे मैसी का सबसे ज्यादा इंतजार है1 वह मेरे लिए सबसे स्पेशल हैं। उन्हें खेलता देखना मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं होगा। (वार्ता)