किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप चंडीगढ़ में
देशभर के 400 से भी अधिक खिलाड़ी 10 से 12 अप्रैल तक चंडीगढ़ में होने वाली पहली अखिल भारतीय आमंत्रण किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। भारतीय किक बॉक्सिंग संघ की विज्ञप्ति के अनुसार 15 राज्यों ने चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। इनमें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, असम छत्तीसगढ़, झारखंड, मणिपुर, तमिलनाडु आदि शामिल हैं। इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर तीनों वर्ग में 60 किग्रा भार वर्ग की स्पर्धाएँ होंगी। चैंपियनशिप के दौरान ही यूरोप में होने वाली विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा।