Last Modified: सिडनी ,
रविवार, 28 फ़रवरी 2010 (19:47 IST)
ऑस्ट्रेलियाई मंत्री करेंगे सुरक्षा पर चर्चा
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री स्टीफन स्मिथ ने कहा कि भारत में आतंकवादी हमलों के खतरे की काफी संभावना है इसलिए मंगलवार से शुरू होने वाले अपने दौरे पर वह दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सुरक्षा योजनाओं की चर्चा करेंगे।
स्मिथ भारत के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे और अधिकारियों से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर बढ़ते जा रहे हमले उनका मुख्य एजेंडा होगा।
उन्होंने कहा कि हाल में ऑस्ट्रेलिया, विशेषकर मेलबोर्न में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले से हमारी छवि को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय मंत्रियों से राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा योजाना पर चर्चा करना चाहता हूँ। (भाषा)