ईस्ट बंगाल ने जेसीटी को हराया
यूसुफ याकुबू के दो गोल की बदौलत ईस्ट बंगाल ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में जेसीटी को 2-। से हरा दिया।घाना के इस स्ट्राइकर ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 35वें मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिलाई। उसने 69वें मिनट में दूसरा गोल किया। जेसीटी के लिए एकमात्र गोल एडुआर्डो डा सिल्वा एस्कोबार ने 76वें मिनट में दागा।ईस्ट बंगाल के अब 21 मैचों में 27 अंक हैं। जेसीटी को आखिरी मैच मुंबई एफसी से खेलना है। जेसीटी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग दोनों के 22 अंक हैं और दोनों निचले दर्जे में खिसकने के कगार पर हैं।