Last Modified: मेम्फिस (भाषा) ,
रविवार, 10 जून 2007 (17:11 IST)
अटवाल मेम्फिस में कट से चूके
अर्जुन अटवाल दूसरे दौर में चार ओवर 74 का स्कोर बनाने के बाद स्टैनफोर्ड सेंट जूड गोल्फ क्लासिक में दो शॉट से कट चूक गए।
इस साल यूएसपीजीए में लगातार लचर प्रदर्शन करने वाले भारतीय गोल्फर लगातार पाँचवीं बार कट में जगह बनाने में असफल रहे।
विश्व के नंबर चार एडम स्काट तीसरे दौर में 68 स्कोर के साथ तीन शॉट की बढ़त पर हैं। उनका कुल स्कोर तीन अंडर 201 है। डेविड टाम्स (66) और ब्रायन गे (70) छह अंडर 204 के साथ तीसरे नंबर पर हैं।