सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हाइलैंड हाइट्स, अमेरिका (भाषा) , शुक्रवार, 6 जुलाई 2007 (16:49 IST)

अटवाल 49वें स्थान पर

अर्जुन अटवाल भारत गोल्फ
भारत के अर्जुन अटवाल ने तीन बर्डी लगाते हुए एक अंडर 70 का स्कोर बनाकर लीजैंड फाइनेंशियल ग्रुप क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद 49वें स्थान पर कब्जा कर लिया।

अटवाल ने शुरुआत में दो बोगी के साथ की, लेकिन 13वें, 15वें और 18वें होल पर बर्डी लगाने के कारण उनकी स्थिति में सुधार हुआ।

रोलैंड थैचर जेम्स ड्रिसकोल और रिचर्ड स्विफ्ट छह अंडर 65 के स्कोर के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।