• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: विलामौरा, पुर्तगाल। , शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (18:08 IST)

कट से चूके भारतीय गोल्फर

भारतीय गोल्फर
भारत के शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया और ज्योति रंधावा दूसरे दौर में अंडर पार का स्कोर बनाने में नाकाम रहने के साथ पुर्तगाल मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में प्रवेश करने से चूक गए।

कपूर ने दूसरे दौर में पार 72 के साथ कुल दो अंडर 142 का स्कोर बनाया जो कट से दो अधिक था।

चौरसिया भी एक ओवर 73 के साथ कुल 144 का स्कोर ही बना सके जबकि रंधावा (72) का कुल स्कोर एक ओवर 145 रहा। (भाषा)